अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के चकौरा गांव में आवारा कुत्तों के हमले से घायल एक मासूम हिरण कुत्तों से जान बचाता हुआ एक घर में घुस आया और शरण ली। गांव निवासी रिंकू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक हिरण गांव की गलियों में दौड़ता हुआ उनके घर के पीछे वाले कमरे में शरण लेने आ गया। घायल अवस्था में उस हिरण को देखकर घर के बच्चों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रिंकू सिंह ने तत्काल वन विभाग और पशु चिकित्सा सेवा 1962 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने घायल हिरण का मौके पर प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को अपने संरक्षण में ले लिया। वन दरोगा महिमा शंकर पाल ने बताया कि अब हिरण पूरी तरह सुरक्षित है। उसे मालीपुर रेस्ट रूम में रखा गया है, जहां बराबर देखरेख हो रही है।

हिंदी हिन्...