अमरोहा, जनवरी 16 -- हसनपुर, संवाददाता। पीछा कर रहे जंगली कुत्तों से जान बचाने के लिए गुरुवार सुबह नीलगाय कोतवाली क्षेत्र के गांव झकड़ी के एक घर में घुस गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल नीलगाय का उपचार करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह के वक्त नीलगाय दौड़ती हुई गांव में घुस गई। नीलगाय के पीछे कई कुत्ते पड़े हुए थे। कुत्तों के हमले में नीलगाय जख्मी भी हो गई थी। कोई उपाय नहीं सूझा तो कुत्तों से जान बचाने के लिए नीलगाय प्रथमा बैंक के पास हरवीर सिंह के घर में जा घुसी। इधर से उधर भाग रही नीलगाय से अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और कुत्तों को किसी तरह लठी-डंडों का भय दिखाकर भगाया। सूचना पर वन विभाग के बीट सहायक ताहिर हुसैन व अंकित कुमार मौके पर पहुं...