श्रावस्ती, जून 3 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में कुत्तों का आतंक बना हुआ है। हर दिन कुत्तों के हमले में लोग घायल हो रहे हैं। कुत्तों के हमले में घायल एक दर्जन लोग मंगलवार को एंटी रैबीस इंजेक्शन लगवाने सीएचसी मल्हीपुर पहुंचे। जिसमें खम्हरिया निवासी नूर मोहम्मद, ऐठा निवासी राजित राम, भलुइया निवासी पवन को दो दिन पहले कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। इसी तरह घुड़दौरिया निवासी आनंद, हरिहरपुर निवासी रामदीन, पटना निवासी विष्णु प्रसाद, खावा निवासी देवराज व राजीव शुक्ला को भी सोमवार को कुत्ते ने काट लिया। महरु निवासी अनुपम, उल्लहवा निवासी विपिन, जमुनही निवासी वीरेंद्र, असनी निवासी उजला व प्रियंका भी मंगलवार को कुत्ते के हमले में घायल हो गई। यह सभी लोगों को एंटी रैबीस इंजेक्शन लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...