नई दिल्ली, अगस्त 12 -- कुत्तों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इसके चलते जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कुत्ते इस तरह की बर्बरता के हकदार नहीं हैं। इससे पहले रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी अदालत के फैसले में करुणा का अभाव होने की बात कही थी। प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, 'कुछ हफ्तों में शहर के कुत्तों को शेल्टर में ले जाने के चलते उनके साथ अमानवीय व्यवहार होगा। यहां तक कि उन्हें रखने के लिए पर्याप्त शेल्टर भी नहीं हैं। शहरी क्षेत्रों में जानवरों के साथ क्रूरता और गलत व्यवहार होता है। इस हालात से निपटने का निश्चित ही कुछ बेहतर उपाय होगा, जहां इन मासूम जानवरों की देखभाल की जाए और सुरक्षित भी रखा जाए।' उन्होंने कहा, 'कुत्ते स...