अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के शिवलोक कालोनी में कुत्ते के विवाद में बाइक सवार युवक एक व्यक्ति को उठाकर ले गए। सुनसान जगह पर घेरकर बेल्टों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष थाने पहंुचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने के वजाय टरका दिया। अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिवलोक कालोनी निवासी श्यामवीर बीते नौ सितंबर की रात करीब दस बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में चार- पांच कुत्तों के झुंड हमलावर हो गया। उसने कुत्तों को डराकर भगा दिया। तभी किसी तरह मिट्टी कालोनी की ही राजेश के लग गई। इसी बात पर राजेश ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अपने पति व अन्य परिजनों को बुला लिया। इसी बीच आरोपी पक्ष के दो युवक बाइक लेकर आ गए। वह श्यामवीर को जबरन बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह...