पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के अवारा कुत्तों की देखभाल, द केयर ऑफ एनिमल एंड सोसायटी, नामक संस्था करती है। सोसायटी के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि नगर निगम के निर्देश के आलोक में कुत्तों की देखभाल, नसबंदी, एंटी रेबीज टीका आदि कार्य जारी है। निगम के अगले निर्देश के अनुसार सभी कार्य किया जाएगा। निगम क्षेत्र के अस्पताल, स्टेडियम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित होटल के आसपास कुत्ते अधिक घूमते नजर आते है। सोसायटी के प्रतिनिधि के अनुसार आवारा कुत्तों के लिए शाहपुर में एक शेल्टर होम मौजूद है। हालांकि अन्य जानवरों के लिए कोई शेल्टर होम नहीं है। वर्तमान समय में नशबंदी के बाद कुत्तों को शहर के बाहर, छोड़ा जाता है। आक्रमक हो जाने वाले कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाता है। उनके व्यवहार सामान्...