ललितपुर, दिसम्बर 17 -- शहर के पास दैलवारा ग्राम पंचायत स्थित सालिड वेस्ट मैनेंजमेंट के पास खाली पड़ी जमीन को एनिमल बर्थ सेंटर के लिए चिन्हित करते हुए निर्माण को स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। जिसको शासन की स्वीकृति के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। नगर पालिका परिषद के अफसरों ने इस दिशा में तैयारियां तेज कर दीं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नागरिकों के नैतिक कर्तव्यों में पशुओं, पर्यावरण के प्रति सहिष्णुता और दयाभाव को न्यायालय ने स्वीकार किया है। सड़क पर रहने वाले कुत्तों के प्रति क्रूरता व उनको विस्थापित न करने संग शल्य चिकित्सा के माध्यम से उनकी नसबंदी कराने के आदेश जारी किये गये है। इस क्रम में विभाग यह पहल कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि निराश्रित कुत्तों को उनके मूल स्थान से विस्थापि...