बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के तालागांव में कुत्तों को भौंकने पर मारपीट होगई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। इस बवाल में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस जांच में जुटी है। विक्रमजोत-टूटीभीटी मार्ग पर तालागांव के पास एक बाइक सवार हंसराजपुर की ओर जा रहा था। अचानक, पुलिया के पास आवारा कुत्तों का झुंड घेरकर भौंकने लगा। घबराए युवक ने मदद की गुहार लगाई। आसपास के घरों से लोगों ने कुत्तों को भगाया। इसके बाद बाइक सवार ने लोगों को नसीहत देने के साथ-साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला गालीगलौज से मारपीट में बदल गया। हंगामा बढ़ता देखकर बाइक सवार के बचाव में एक बोलेरो चालक पहुंच गया। गुस्साए लोगों ने उसे भी घेर लिया। हालात बिगड़ता देखकर बाइक सवार और बोलेरो चालक भाग निकले। गुस्साई भीड़ ने बोलेरो को तोड़ ...