लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- मोहम्मदी/भीखमपुर। एक दिन पहले नीमगांव इलाके में कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे को नोचकर मार डाला था। अब सांड़ और जंगली शूकर के हमले की घटनाएं सामने आई हैं। मोहम्मदी के गांव में खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ को सांड़ ने पटक दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं आंवला जंगल के निकला जंगली शूकर अल्लीपुर गांव में घुस गया और उसने वहां तीन लोगों का जख्मी कर डाला। वन विभाग ने गांव में लोगों से सतर्क रहने को कहा है। खीरी जिले में आवारा और जंगली पशुओं की दहशत बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले ही नीमगांव के बेलहरी गांव में सात साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेरकर मार डाला था। वहीं अब मोहम्मदी इलाके के कंधरापुर गांव में सांड़ के हमले से अधेड़ की मौत हो गई। गांव निवासी रजनीश कुमार के अनुसार उसके 50 वर्षीय पिता जसकरन लाल र...