लखनऊ, अगस्त 13 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के चंदी खेड़ा गांव के पीछे राजकीय नलकूप की ओर से ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है। यहां रास्ते पर कुत्तों का झुंड राहगीरों पर हमला करता है। यह कुत्ते उधर से गुजरने वाले लोगों व बाइक सवारों को दौड़ा कर काट लेते हैं। कई बार कुत्तों के डर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं। चंदी खेड़ा गांव निवासी राजेश ने बताया गांव के पीछे वाले रास्ते पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बेलवा फाटक से पहले कैथूलिया जाने वाले रोड के किनारे बबूल के जंगलों में मरे हुए जानवरों को फेंका जाता है। कुत्ते उन जानवरों को खाते हैं और सड़क किनारे बैठे रहते हैं। सड़क से गुजरने वालों को दौड़ा कर काट लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...