अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर। नगर के कनेटा मार्ग पर फूलपुर बिझलपुर मोड पर पानी व दलदल में फंसकर नीलगाय की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार शाम कई कुत्ते नीलगाय का पीछा कर रहे थे। नीलगाय भागते हुए दलदल में फंस गई। सूचना पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक नीलगाय की मौत हो चुकी थी। वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया टीम को मौके पर भेजा गया था। नीलगाय के शव को मिट्टी में दबा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...