मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता शर्फुद्दीनपुर स्थित एक निजी स्कूल के पीछे गाछी में सोमवार को कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। उसके सिर को नोंच कर लहूलुहान कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाया। उसके बाद आनन-फानन में मैदापुर पंचायत वार्ड नौ निवासी स्व. जागेश्वर राय की पत्नी रीता देवी (55) को बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन के निर्देश पर जीएनएम आकाश वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल रीता देवी ने बताया कि वह कचरी, पियजुआ, फोफी बनाकर टोले मोहल्ले में घूमकर बेचती है। वह सामान लेकर गुदरी बाजार से मैदापुर लौट रही थी। इसी दौरान करीब डेढ़ दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसके बाद ...