कौशाम्बी, जुलाई 22 -- पिपरी कोतवाली परिसर के समीप मंगलवार सुबह बछिया पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे बछिया गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने लाठी-डंडा लेकर कुत्तों के झुंड को भगाने के बाद मामले की सूचना नेवादा पशु चिकित्सक को दी। पशु चिकित्सा प्रभारी डा. पीके सिंह के निर्देश एम्बुलेंस चिकित्सक डा. विजय कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बछिया के इलाज के बाद उसे समीप के गोशाला में संरक्षित करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...