मुजफ्फरपुर, जून 7 -- बोचहां (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। मैदापुर पंचायत के मैदापुर में शुक्रवार की दोपहर कुत्तों के झुंड ने वार्ड 10 निवासी बेनीलाल साह उर्फ बेंगाई साह (65) को नोच-नोच कर मार डाला। वे पोखर से पूरब लीची गाछी में जलावन इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान एक दर्जन से अधिक कुत्तों ने हमला बोल दिया। उनके शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। डीजे बजने के कारण बेंगाई के चिल्लाने की आवाज किसी ने समय पर नहीं सुनी। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेंगाई जलावन बेचकर आजीविका चलाते थे। पुत्र संजीत कुमार साह ने बताया कि पास में शादी है। डीजे बजने के कारण पिता की आवाज नहीं सुनाई दी, जब तक लोग पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। उसने बताया कि वह वह दिल्ली में मजदूरी करता है और फिलहाल घर आया हुआ है। मां चंपा देवी की 2004 में बीमार...