बहराइच, जुलाई 15 -- तेजवापुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के बढ़इनपुरवा में में कुत्तों के झुंड ने सोमवार को सुबह एक बकरी को नोचकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर 1962 की टीम ने गांव पहुंच कर बकरी का उपचार किया। गांव निवासी अजय कुमार के घर के सामने सोमवार को सुबह बकरी बंधी थी। सुबह लगभग सात बजे कुत्तों के झुंड ने बकरी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। बकरी मालिक अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं। वे बच्चों व जानवरों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। बीते दिनों जिले में कुछ कुत्ते पकड़े गए। इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का अभियान बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पशु एंबुलेंस की टीम ने पहुंचकर बकरी का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...