मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- नीलगाय के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड में घेर कर जख्मी कर दिया। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई और पशु चिकित्सालय ले गए। सूचना पर वन विभाग कर्मचारी नीलगाय के बच्चे को उपचार के बाद वन विभाग की चौकी पर ले गए। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला के जंगल में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक नीलगाय के बच्चे को घेर लिया और उसे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। तभी उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने लाठी डंडे फटकार कर किसी तरह कुत्तों से नीलगाय के बच्चे को बचाया और उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले गए। यहां पर उपचार के बाद वन विभाग के के कर्मचारी नीलगाय के बच्चे को वन विभाग की चौकी पर ले गए उन्होंने बताया कि वहीं पर कुछ दिन रख कर उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ह...