बहराइच, मई 2 -- रिसिया,संवाददाता। कुत्तों के हमले बच्चों पर लगातार बढ़ रहे हैं। बीच गांव में कुत्तों के झुंड हमलावर हो रहे। रिसिया इलाके में एक बच्चे को गम्भीर नोंचने के बाद मटेरा थाना इलाके में महारथा गांव में दो बच्चियों को कुत्तों के झुंड ने मरणसन्न कर दिया। गांव वालों ने दौड़कर बच्चों को किसी तरह बचाया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पूरे रिसिया ब्लाक में कई गांवों में कुत्तों का आतंक चल रहा है। गली कूचों और आम के बागों में कुत्तों के झुंड हमला कर घायल कर दे रहे है। इस समय बच्चे बागों में खेलने के लिए जा रहे। अकेले में उन पर हमला कर रहे। रिसिया ब्लाक के ग्राम तुला माझौवा में कुत्तों के हमले के बाद उसी के पास ही महरथा गांव में दो बच्चियों को कुत्तों के झुंड ने हमला कर नोच लिया। शुक्रवार की सुबह 10बजे घटना हुई है। कुछ बच...