रुद्रपुर, जून 13 -- शहर में इंसान और कुत्तों के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स संस्था ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य बच्चों को कुत्तों के काटने, रेबीज की रोकथाम, आवारा कुत्तों की सुरक्षा और देखभाल के प्रति संवेदनशील बनाना है। अभियान के तहत बच्चों को बताया गया कि यदि कोई कुत्ता काट ले तो क्या प्राथमिक कदम उठाने चाहिए, रेबीज से कैसे बचा जा सकता है और आवारा कुत्तों से डरने के बजाय उनकी देखभाल कैसे की जा सकती है। यह कार्यक्रम समुदाय को जागरूक, शिक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्रपुर में स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन जैसे कार्य भी नियमित रूप से किए जा रहे हैं, जिससे मानव और कुत्तों के बीच सौहार्दपूर्ण सह अस्तित्व को बढ़ावा मि...