शामली, अगस्त 9 -- शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आवारा कुत्तों का आंतक रूकने का नाम नही ले रहा है। जिस कारण जिला अस्पताल में एंटीरेबीज का टीका लगवाने के लिए बुर्जुगों से लेकर मासूम तक पहुच रहें है। यहा रोजाना करीब 50 से अधिक को एंटीरेबीज का टीका लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में फिर से कुत्तों के हमले से घायलों की संख्या बढने लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल में शहरी क्षेत्र के ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के भी बच्चें व बुर्जुग भी एंटीरेबीज का टीका लगवाने पहुच हरें है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मियों में कुत्तें अधिक आक्रमक हो जाते है। जिस कारण गर्मियों में आवारा कुत्तों से लेकर पालतु कुत्तें भी लोगों को काटने लगते है। लेकिन अगस्त माह में जैसे ही गर्मी कम होने लगती है तो ये कैस कम हो जाते है। लेकिन इस बार अगस्त माह के दूसरे...