लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कफारा गांव में कुत्तों की लड़ाई के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों पर अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। कफारा गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद हुई मारपीट में लाठी डंडे और लोहे के पाइप चले। मारपीट की घटना में एक पक्ष के प्रताप नारायण और उनके बेटे विनीत और आदेश जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष के रामखेलावन,आदित्य, मोहन और लज्जावती जख्मी हुईं। घटना के पीछे पता चला कि दोनों पक्षों के पालतू कुत्ते लड़ गए थे। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया। घटना के बाबत एक पक्ष के विनीत और दूसरे पक्ष के रामखेलावन की तहरीर प...