गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद। शहर में लावारिस कुत्तों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर आयुक्त ने कुत्तों की नसबंदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कुत्तों की नसबंदी के लिए तीसरा एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। यह सेंटर जल्दी बनकर तैयार होगा। इसके बाद तीनों सेंटर में कुत्तों की नसबंदी होने लगेगी। इससे तेजी से कुत्तों की नसबंदी होगी। इसके बाद लोगों को कुत्तों से राहत मिलने लगेगी। अभी दो एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...