फरीदाबाद, मई 9 -- फरीदाबाद। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्ते के काटने से बचने की कोशिश में एक महिला लगभग दस फुट ऊंची रेलिंग से गिरने पर गंभीर चोट आई थी। महिला के साथ हुई घटना के बाद स्मार्ट सिटी की सोसाइटी की आरडब्ल्यूए भी सक्रिय हो गई हैं। आरडब्ल्यूए ने बेसहारा तथा पालतू कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट पर खाना खिलाने व लिफ्ट तथा पब्लिक प्लेस में घुमाने को लेकर गाइलाइंस जारी की है। लोगों सेे इसकी पालना और सहयोग करने के लिए आरडब्ल्यूए की ओर से अपील की गई है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि सोसाइटी में अधिकांश लोगों के पास पालतू कुत्ते हैं। लोगों से पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण का प्रमाण पत्र आरडब्ल्यूए कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कामन एरिया में घुमाते समय खास ध्यान रखने और बच्चों तथा बुजुर्गो...