गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। पालतू कुत्तों का पंजीकरण न कराने पर नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के सहयोग से नोटिस जारी करेगा। फिलहाल लोगों से कुत्तों का पंजीकरण कराने की अपील की जा रही है। पंजीकरण नहीं कराने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। निगम में वर्ष 2018 से पहले कुत्तों के पंजीकरण की व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद निगम ने कुत्तों का पंजीकरण ऑनलाइन कराने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया तभी से पंजीकरण कराने का नियम है। निगम ने कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए 200 रुपये रखी है। इसके बावजूद लोग पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे। निगम के अनुसार शहर में करीब 30 हजार कुत्ते पाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक महज 6700 कुत्तों का ही पंजीकरण हो सका है। निगम की तरफ से पंजीकरण के लिए अभि...