नई दिल्ली, अगस्त 1 -- आए दिन आवारा कुत्तों के काटने से होने वाली दुर्घटनाओं की खबर टीवी-अखबार में आती रहती है। भारत में हर साल लगभग 20,000 लोग कुत्ते के काटने से अपनी जान तक गवां देते हैं। जिसके बाद लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर जबरदस्त आतंक है। हो सकता है आपको भी कभी अकेला देखकर, कुत्तों का कोई झुंड आपके पास आकर खड़ा हो गया हो। ज्यादातर लोग ऐसे समय में डर की वजह से या तो मदद के लिए चिल्लाने लगते हैं या फिर कुत्तों से बचने के लिए दौड़ने लगते हैं। आपको बता दें, ये दोनों ही तरीके किसी भी डरे हुए व्यक्ति के दिमाग में बचने के लिए पहला विचार हो सकते हैं लेकिन असल में दोनों ही विकल्प आपको सुरक्षा देने की जगह आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आवारा कुत्तों के झुंड के घेरने पर व्यक्ति को जान बचाने के लिए किन गलतियों को करन...