बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं-दातागंज रोड पर ईंट भट्ठे के पास बाइक के सामने कुत्तों का झुंड आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार रामबाबू 40 वर्ष पुत्र राम रहीम निवासी करीमगंज कोतवाली दातागंज, दूसरा महेश 65 वर्ष पुत्र उजागर निवासी लाड़ेरी कोतवाली दातागंज और तीसरा हरिओम 48 वर्ष पुत्र श्रीपाल निवासी करीमगंज, यह तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर दातागंज की तरफ से बदायूं की ओर जा रहे थे। तभी ईंट भट्ठे के सामने कुत्तों का झुंड आने से बाइक फिसल गई। जिससे तीनों लोग हाईवे पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...