बिजनौर, जून 28 -- अफजलगढ़। क्षेत्र में लम्बे अरसे से कुत्तों का आतंक बरकरार है। आवारा कुत्तों ने हमला करके किशोरी सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। समूचे इलाके में आवारा कुत्तों का साम्राज्य कायम है। कुत्ते लगातार हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं तथा जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। शायद कुत्तों की समस्या लाईलाज और दिवा स्वप्न बन चुकी है। शनिवार को आवारा कुत्तों ने किशोरी तथा वृद्धा सहित तीन लोगों क्षेत्र में दो बच्चों सहित चार लोगों पर हमला करके घायल कर दिया। कुत्तों ने हमला करके गांव सुआवाला निवासी हंशिका (11 साल) तथा मुरलीवाला निवासी रोशनी (65 साल) सहित कासमपुरगढ़ी निवासी रोहित (48 साल) को घायल कर दिया। अफजलगढ़ स्थित सीएचसी तथा कासमपुरगढ़ी स्थित पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर घायलों को रिलीव कर दिया गया।

ह...