सीतापुर, सितम्बर 6 -- लहरपुर,संवाददाता। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लोगों को परेशान किए है। शुक्रवार को एक दर्जन लोगों को काटकर कुत्तों ने घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साबरीन बानो पुत्री नाजिम खान निवासी मोहल्ला छावनी घर के बाहर खड़ी थी। सड़क से गुजर रहे एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उसके हाथ को नोच डाला। साबरीन के शोर मचाने पर सीमा पत्नी कय्यूम 25 वर्ष उसे बचाने के लिए घर से बाहर निकली तभी भागते हुए कुत्ते ने उन्हें भी अपना शिकार बना लिया। उपस्थित लोगों के शोर मचाने पर कुत्ता मौके से भाग निकला और रास्ते मे मोहल्ले के रहील 15 वर्ष को भी काट लिया। इसी क्रम मे उत्कर्ष पुत्र दिनेश बसहिया टोला निवासी पाटनदीन चौराहे पर गए थे, जिसे भी कुत्ते ने काट लिया। नगर के मोहल्ला लोखारियापुर निवासी रियाज़ 38 वर्ष, अब्दु...