बरेली, फरवरी 28 -- भमोरा, संवाददाता। गांवों में खूंखार हो रहे आवारा कुत्तों, बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। महाशिवरात्रि पर 35 गांवों में 49 लोगों को कुत्ता, बंदर और बिल्ली ने काटकर घायल कर दिया। गुरुवार को सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने लम्बी कतार लगी रही। इसमें वैक्सीन लगवाने के लिए पहली बार सभी पहुंचे थे। फार्मेसिस्ट दौलतराम चौहान, उबैद उज्जमा अंसारी ने बताया कि फरवरी में क्षेत्र के गांवों से आवारा कुत्तों के काटने से घायल लोगों का रिकॉर्ड टूट गया है। 26 फरवरी को शिवरात्रि का अवकाश रहा गुरुवार को सीएचसी खुली तो सुबह दस बजे से ही पहली वैक्सीन लगवाने ग्राम पथरा, बाकरगंज, भमोरा, चम्तपुर गौटिया, नौगंवा, सांकरपुर, सरदारनगर, घिलौरा, रफियाबाद, कटका भरत, मिलक मझारा, सरारी, दलीपुर, भरताना, अंढूपुरा, बेहटा लालच, बढरई, देवचरा, सहासा, कैमुआ ,लंगुरा, इस्ला...