गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। पिछले 26 दिन से गुलरिहा के अमवा में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) पर पड़ा ताला अगले 10-15 दिन में खुल जाने की उम्मीद है। नगर निगम की ओर से शनिवार को खोले गए ई-टेंडर में सिर्फ एक फर्म ने आवेदन किया है। नई फर्म के चयन के बाद कुत्तों के बंध्याकरण और रेबीज रोधी टीकाकरण का काम शुरू हो सकेगा। शहर और देहात में हर दिन कुत्तों के काटने की 200 से अधिक मामले जिला अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल और निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न वार्डो से पार्षद और नागरिक कुत्तों के पकड़ने की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि एबीसी सेंटर संचालन के लिए फर्म चयन की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...