नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने कमर कस ली है। मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने के लिए एमसीडी पूरी ताकत से काम करेगा। कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इसे शत-प्रतिशत लागू करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ कर डॉग शेल्टर होम में छोड़ने के अपने 11 अगस्त के निर्देश में संशोधन किया। कोर्ट ने कहा कि उठाए गए कुत्तों की नसबंदी की जाए, उनका टीकाकरण किया जाए और उन्हें वापस उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाए। कोर्ट के इन निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले क...