सिद्धार्थ, जुलाई 19 -- डुमरियागंज। भारतभारी नगर पंचायत के एक वार्ड निवासी एक युवक बाइक से अजगरा चौराहे पर जा रहा था। रास्ते में वह कुत्ते से टकरा कर सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट लगने से बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। भरत नगर वार्ड निवासी आलोक सोनी (21) पुत्र रामनारायण सोनी शुक्रवार को बाइक से अजगरा चौराहे पर जा रहा था। अभी मोतीगंज चौराहे के आगे बकरा मंडी के सामने पहुंचा था कि अचानक कुत्ता बाइक के सामने आ गया। टकराकर वह बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बस्ती भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...