बहराइच, जुलाई 25 -- कैसरगंज, संवाददाता ।लखनऊ बहराइच हाईवे के रूकनापुर के पास गुरुवार रात कुत्ते से टकराकर बाइक पलट गई। टक्कर से चोटहिल कुत्ते ने एक घायल का पैर चबा डाला। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कुत्ते को खदेड़ तीनों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। कैसरगंज थाने के बैरा काजी निवासी रियाज अहमद (30) पुत्र तुफैल अहमद, इश्तियाक अहमद (25) पुत्र तुफेल अहमद, फरियाद अहमद (15) पुत्र मुजीब अहमद गुरूवार रात में कॉस्मेटिक की दुकान बंद करके गजाधरपुर से हर रोज की तरह अपने घर वेराकाजी कोटवा आ रहे थे। फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के रुकनापुर में अचानक सामने कुत्ता आ गया। अनियंत्रित बाइक कुत्ते से टकराकर पलट गई। जिसके चलते तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निकट प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित...