पीलीभीत, जून 23 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक रोड पर गिरने से दो महिलाओं समेत तीन घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर के गांव बल्देवपुर निवासी ईश्वर प्रसाद अपनी पत्नी मीना देवी व नीलम देवी पत्नी हरीशंकर के साथ बाइक से बीसलपुर आ रहा था। ईदगाह चौराहे के निकट बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते से टकराकर बाइक रोड पर गिर गयी। जिससे बाइक पर सवार तीनों घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...