नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों के अंदर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई पशु अधिकार कार्यकर्ता, बचावकर्मी और डॉग लवर्स विरोध प्रदर्शन करने इंडिया के सामने पहुंचे। उनका आरोप है कि उनकी बातें सुनी नहीं जा रही। कुत्तों को रखने के लिए पर्याप्त शेल्टर होम नहीं है। ऐसे में कई कार्यतर्ता और केयरगिवर विरोध प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट पहुंचे। विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एक केयरगिवर ने कहा, वे नहीं चाहते कि हम बात करें। मुझे हिरासत में लिया जा रहा है क्योंकि मैं जानवरों को खाना खिलाने का नेक काम करती हूं। वहीं एक केयरगिवर ने कहा, हमें प्रोटेस्ट नहीं करने दिया जा रहा। हम चाहते हैं कुत्ते सुरक्षित रहें। इतने सारे कुत्तों को रखने के लिए इन...