नई दिल्ली, अगस्त 31 -- सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा है कि आवारा कुत्तों वाले केस से दुनिया उन्हें जानने लगी है। उन्होंने इस केस को उन्हें सौंपने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई का आभार जताया है। उन्होंने कहा, अब तक मुझे कानून के क्षेत्र में काम करने के लिए ही जाना जाता था। लेकिन मैं कुत्ते वाले केस को लेकर बेहद आभारी हूं क्योंकि इससे मुझे पूरी दुनिया ने पहचान लिया है। केरल में इंसानों और जानवरों के बीच आ रही दिक्कतों को लेकर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में जस्टिस नाथ भी पहुंचे थे। नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) और केरल स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (KeLSA) ने तिरुवनंतपुरम में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इसमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज भी शामिल हुए थे। जस्टिस नाथ ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे लो...