मधु सिंह, नवम्बर 13 -- सुनने में भले ही यह अचंभित कर देने वाला हो, लेकिन यही सच है। कुत्ते-बिल्ली पालने के शौक ने एक नहीं, हजारों परिवार में रार करा दी। कुत्ते-बिल्लियों द्वारा घर में की जाने वाली गंदगी को लेकर मामूली तकरार से शुरू ये मामले अदालत तक पहुंच गए। पति-पत्नी दोनों ही अब एक दूसरे के संग रहने को राजी नहीं हैं। तलाक लेकर अपने-अपने रास्ते जुदा करना चाहते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पशु प्रेम, प्रेम विवाह रचाने वालों के भी अलगाव की वजह बन गया। बीते कुछ सालों में घर में कुत्ते-बिल्ली पालने का शौक लोगों में बढ़ा है। परिवारों में पालतू जानवरों का बढ़ता महत्व अब वैवाहिक विवादों में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। कुत्ते-बिल्लियों द्वारा घर में की जाने वाली गंदगी की सफाई को लेकर लेकर दंपतियों के बीच शुरू हुए विवाद पहले परिवार परामर्श केंद्...