नोएडा, अप्रैल 22 -- पशु स्वास्थ्य केंद्र में लैब की व्यवस्था की 27 अप्रैल से इसकी शुरुआत की जाएगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-135 में बने पशु स्वास्थ्य केंद्र में अब नई सुविधाएं मिलेंगी। यहां लैब की व्यवस्था की गई है। पहली बार नोएडा के इस केंद्र पर कुत्ते-बिल्लियों के लिए एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन सुविधाओं की शुरुआत 27 अप्रैल से होने जा रही है। पहले दिन 27 अप्रैल को इस सेंटर में कुत्ते, बिल्लियों और बंदरों के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप, टीकाकरण, खून की जांच की सुविधा मिलेगी। यह नोएडा का पहला पशु स्वास्थ्य केंद्र होगा, जिसकी खुद की लैब होगी। नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से सेक्टर-135 में शिवालय एनिमल वेलनेस सेंटर शुरू होगा। सड़क पर रहने वाले जानवरों की देखभाल और इलाज के लिए इसकी शुरुआत की गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसमें इमरज...