हापुड़, फरवरी 28 -- शहर की गलियों और मकानों की छतों पर जानवरों के रुप में दौड़ रही आफत को लेकर जनता त्राही माम-त्राही माम कर रही है। जिसका नतीजा यह निकला कि गुरुवार को 41 वार्ड के सभासद ही पालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए। पालिका क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके आवारा कुत्ते तथा बंदरों को पकड़वाने की मांग करते हुए घेराव कर दिया। पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने पर 20 मार्च तक के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। हापुड़ के वार्डों में आतंकित बंदरों का कुत्तों से जनता काफी परेशान हो रही है। जिसको लेकर सभी सभासद और शहर के पीड़ित लोगों द्वारा अनेकों बार पालिका को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें बार बार मांग की जा रही है कि बंदरों और कुत्तों को पकड़ना सुरक्षा के लिए बहुत अनिवार्य है। शहरवासियों की मांग पर अधिकारियों ने बंदर कुत...