लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र की मझगईं वन रेंज के तहत मलिनियां गांव में एक सिख फार्मर के घर पर बंधे पालतू कुत्ते पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में खींचकर ले गया। सुबह जब जानकारी हुई तो घर के लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर तेंदुए की आमद का पता चल सका। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई है। मलिनियां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह के घर पालतू कुत्ता बंधा था। बीती रात तेंदुआ ने उसपर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच कर ले गया और अपना निवाला बना लिया। सुबह जब गुरप्रीत सिंह व परिजन जागे तो पालतू कुत्ते को वहां पर न पाकर आसपास तलाश करने लगे। साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उसमें दिखा कि तेंदुआ किस तरह से खेत से होकर चबूतरे पर आया और उसके बाद कुत्ते पर हमला कर उसे खेत में खींच ले गया। जि...