प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 27 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सराय गनई निवासी राजीव सिंह उर्फ लुलारक सिंह के भाई पंकज सिंह को गांव में टहल रहे एक कुत्ते ने शनिवार शाम को हाथ में काट लिया। कुत्ते के काटने से नाराज़ पंकज के भाई राजीव सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर फायर झोंक दिया। कुत्ता भाग निकला लेकिन गोली दीवार से टकरा गई। फायरिंग होने से आसपास लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने गोली चलने की जानकारी यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों ने दिलीपपुर एसओ शत्रुघ्न वर्मा को जानकारी दी। एसआई रमिल कुमार ने सरायगनई निवासी राजीव सिंह के खिलाफ लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दहशत फ़ैलाने का मुकदमा दर्ज कराया। एसओ ने बताया कि कुत्ते के काटने पर फायरिंग की गई थी। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...