मेरठ, अगस्त 20 -- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की उदय पार्क कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब नगर निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंची। एक बाहरी महिला ने टीम का विरोध किया तो कॉलोनीवासी ही उसके खिलाफ खड़े हो गए। कॉलोनीवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों ने कई बार बच्चों पर हमला कर घायल किया है। उनकी शिकायत पर नगर निगम की टीम नसबंदी के लिए कुत्ते पकड़ने आई थी। वहीं महिला ने इस कार्रवाई को रोकने की कोशिश की तो कॉलोनीवासियों को धमकाना शुरू कर दिया। गाली-गलौज के बीच उसने जान से मारने तक की धमकी दी। स्थिति बिगड़ने पर कॉलोनीवासियों ने महिला के खिलाफ थाना पल्लवपुरम में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...