संभल, अगस्त 25 -- घर में शौच के लिए गए मासूम पर आवारा कुत्ते ने सोमवार सुबह हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जनपद बदायूं के थाना उघैती के गांव करियामई निवासी ललतेश का 18 माह का बेटा कार्तिक सुबह करीब पांच बजे घर में शौच कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और कार्तिक पर हमला कर दिया। कुत्ते के अचानक हमले से कार्तिक चिल्लाने लगा। चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़कर उसके पास पहुंची और कुत्ते से छुड़ाया, लेकिन तब तक कुत्ते ने कार्तिक का चेहरा गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंधेरा होने के बावजूद इस दौरान आस-पास के काफी लोग इकटठे हो गए। आनन- फानन में पिता और मां उसे चंदौसी के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथ...