बिजनौर, अगस्त 2 -- हीमपुर दीपा। थाना क्षेत्र के ग्राम गांगू नंगला में हिंसक कुत्ते ने हमला करके दो बच्चों के साथ 10 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। ग्राम की एक मस्जिद के पास शनिवार की प्रातः कुत्तों का झुंड बैठा हुआ था। इस बीच राशिद की 5 वर्षीय पुत्री सोफिया को कुत्तों के झुंड से निकले एक हिंसक कुत्ते ने हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि ग्राम के ही वाजिद 35 वर्ष, नौशाद 35 वर्ष, महमूद 80 वर्ष, जमीरउद्दीन 81 वर्ष, नमरा 13 वर्ष, भूरा 24 वर्ष, समर जहां 34 वर्ष, आसिफ 15 वर्ष एवं समीप के ग्राम खैरपुर में जयवती पत्नी बृजपाल को हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में हुए घायलों को परिजनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर ले जाकर उनका उपचार कराया। घटना से लोग बुरी तरह भयभीत हैं। मामले में सादिक सिद्दीकी, मेराज प्रधान, जाकिर, घसीटा ...