औरैया, नवम्बर 23 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थाना क्षेत्र के छछुंद गांव में 19 नवम्बर को एक पालतू कुत्ते ने युवक को काटकर लहूलुहान कर दिया। युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि पालतू कुत्ते द्वारा हमला करने के बाद जब उसने इलाज की मांग की तो उसे गाली-गलौज करके भगा दिया गया। मुकेश बाबू पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी छछुंद गांव ने बताया कि वह 19 नवम्बर की शाम करीब 8:30 बजे अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मुहल्ले के राघवेन्द्र उर्फ लल्लन ने उसे आवाज देकर पास बुलाया और कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। जैसे ही वह बैठा, लल्लन के पालतू कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मुकेश बाबू के अनुसार, जब उसने राघवेन्द्र से इलाज की मांग की, तो राघवेन्द्र के पुत्र शोल्जर ने उसे गाली-गलौज...