जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के पश्चिमी सीमा पटना जिला के सिगोड़ी थाना अंतर्गत बहियाना गांव में सोमवार को एक कुत्ते ने तीन महिलाओं को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला सविता देवी, रेणु कुमारी एवं एक अन्य का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया। बाद में कुत्ते को लोगों के द्वारा मार दिए जाने की सूचना है। खबर के अनुसार एक महिला अपने घर के पास गौशाले से मवेशी को निकालने के लिए जा रही थी। वहां पर एक चौकी के नीचे कुत्ता बैठा हुआ था, जो उक्त महिला को काट लिया। जब भगाने की कोशिश की गई तो उसने खदेड़कर रेणु कुमारी और एक अन्य को भी काट कर जख्मी कर दिया। लोग चिल्लाने लगे। कई ग्रामीण जूट गए। जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में लाया गया। उधर इस बीच कुत्ते को मार दिए जाने की सूचना दी गई है। फोटो- 11 अगस्त जेहाना...