बोकारो, जुलाई 15 -- पेटरवार। पागल कुत्ते ने मंगलवार को भी क्षेत्र में उत्पात मचाकर तीन बच्चे सहित चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते के शिकार हुए सभी लोगों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते के शिकार हुए सभी चार लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया। पागल कुत्ते ने जिन लोगों को अपना निशाना बनाया उनमें रोहण कुमार (19 वर्ष) पेटरवार, सागर कुमार (12 वर्ष) टकाहा, साक्षी कुमार (13 वर्ष) भेलवा टांड और विजय कुमार(17 वर्ष) भेलवा टांड के नाम शामिल है। बता दे कि बीते सोमवार को एक पागल कुत्ते ने प्रखंड के पेटरवार, सदमा कला और लूकैया गांव में उत्पात मचाकर 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से पागल कुत्ते को पकड़ने की दिशा में अब तक कोई ...