बस्ती, जनवरी 12 -- रुधौली(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद रुधौली थाना क्षेत्र स्थित मुंगरहा चौराहे पर एक व्यक्ति ने रविवार को 12 पिल्लों को पीट-पीट कर मार डाला। उसकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने इस मामले में उसे पकड़कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। मुंगरहा चौराहे पर कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया। इस बात से नाराज होकर उस व्यक्ति ने उसके 12 बच्चों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना को मौके पर खड़े तमाम लोग देखते रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कुत्ते के मृत पिल्लों को गड्ढे खोदवा कर मिट्टी में दफन करा दिया। कुत्ते के पिल्लों को पीट-पीटकर मारे जाने का किसी ने वीडियो बना ...