मेरठ, मई 12 -- पल्लवपुरम एस पॉकेट में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों पर मुकदमा होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने रविवार को थाने में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने दबाव बनाने को उन पर मुकदमा दर्ज किया है। पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डॉ. वैभव राणा ने बताया सात मई की शाम वह परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तूलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया। आरोप है मां-बेटी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तूलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार-पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ मारपीट की। पत्नी को बचाने डा. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथिया...