जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- बिरसानगर के नवजीवन कॉम्पलेक्स में पालतू कुत्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद अब दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी तक जा पहुंचा है। पीड़िता ने इस संबंध में बिरसानगर थाने में चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना 8 नवंबर की बताई जा रही है, जबकि 10 नवंबर को थाने में पहुंची। प्राथमिकी में जिन चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें नीरज मिश्रा, मौसमी सिन्हा, तन्नु दत्ता और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। सभी आरोपी नवजीवन कॉम्पलेक्स के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, विवाद की शुरुआत उसके पालतू कुत्ते को लेकर हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और उसे दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी देते हुए उसके साथ अभद्रता की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके प...