हापुड़, मई 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीर सिंह ने कुत्ते को लाठी से पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल भी हुआ था । पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरठ के गंगा नगर मवाना रोड निवासी सोनिया गौतम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला रघुवीर गंज निवासी हैप्पी ठाकुर है। इस व्यक्ति ने जान बुझकर एक सामुदायिक पशु को मार दिया जो पशु संरक्षण कानूनो का स्पष्ट उल्लंघन है । पीड़िता ने बताया कि यह घटना मोहल्ला रघुवीर गंज कलोनी में 25 अप्रैल की रात करीब 9.28 की है। आरोपी हैप्पी ठाकुर और उसके अन्य दो साथी वीडियो में पशु को डंडों से मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों ने पशु को इतनी बेरहमी से मारा की पशु की मौके पर मौत हो गयी । किसी भी पशु की हत्या करना या उसको विकलांग कर...